Advertisement

राशिफल

राशिफल 2 अक्टूबर: मेष राशि वालों को घर-वाहन का सुख, जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज दिन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST
  • 1/12

मेष- अवसर की प्रतीक्षा करें. भवन, वाहन के मामले बनेंगे. संसाधनों में वृद्धि होगी.

विस्तार से पढ़ें: आज का मेष राशिफल, शनिदेव की रहेगी कृपा, लोभ व प्रलोभन से बचें

  • 2/12

वृष- आलस्य से बचाव रखें. अहंकार से बचें. वरिष्ठों का साथ पाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज का वृष राशिफल, नवग्रह शांति कराने का समय, धनलाभ का बन रहा योग

  • 3/12

मिथुन- धन-धान्य में वृद्धि होगी. मेहमानों का आगमन संभव है. आर्थिक आवक बढ़ेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज का मिथुन राशिफल, रुके हुए मामलों में सफलता मिलेगी, करें ये छोटा उपाय

Advertisement
  • 4/12

कर्क- प्रयास फलित होंगे. सही दिशा में आगे बढ़ेंगे. कार्य व्यापार में गति आएगी.

विस्तार से पढ़ें: आज का कर्क राशिफल, योजनाओं को आगे बढ़ाने का समय है, जानें कैसा रहेगा दिन

  • 5/12

सिंह- रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. खर्च में वृद्धि हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

विस्तार से पढ़ें: आज का सिंह राशिफल,धैर्य रखने की आवश्यकता है, काली वस्तुओं का दान करें

  • 6/12

कन्या- कारोबारी अवसर बढ़ेंगे. लाभ पर फोकस रखेंगे. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं.

विस्तार से पढ़ें: आज का कन्या राशिफल, आर्थिक लाभ का योग बन रहा है, हनुमान जी का पूजन करें

Advertisement
  • 7/12

तुला- निर्णय क्षमता बढे़गी. जोखिम क्षमता बढ़ेगी. आत्मविश्वास से कार्य करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज का तुला राशिफल, करियर व कारोबार में रहेगा उछाल, शनिदेव की आराधना करें

  • 8/12

वृश्चिक- भाग्योन्न्ति के अवसर बढ़ेंगे. करियर, कारोबार में लाभ होगा. यात्रा के योग संभव हैं.

विस्तार से पढ़ें: आज का वृश्चिक राशिफल, कारोबार में लाभ के योग, करीबियों का साथ रहेगा

  • 9/12

धनु- कार्य में निरंतरता बनाए रखें. निश्चित रणनीति पर कार्य करें. व्यवस्था पर भरोसा रखें.

विस्तार से पढ़ें: आज का धनु राशिफल, प्रबंधन पर जोर दें, शनिदेव की रहेगी कृपा

Advertisement
  • 10/12

मकर- उद्यमशीलता बढ़ेगी. स्थायित्व को बल मिलेगा. जिम्मेदारियों को निभाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज का मकर राशिफल, लंबित मामलों में मिलेगी सफलता, कर्म पर बढ़ाएं भरोसा

  • 11/12

कुम्भ- जिम्मेदारी समय से पूरा करें. आर्थिक मामलों में धैर्य रखें. खर्च पर अंकुश रखें.

विस्तार से पढ़ें: आज का कुंभ राशिफल, उधार लेनदेन से बचें, विरोधी और ठग हैं सक्रिय

  • 12/12

मीन- अध्ययन-अध्यापन में रुचि रहेगी. प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी. मित्र सहयोगी होंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज का मीन राशिफल, शुभ प्रस्ताव मिल सकता है, नवग्रहों का पूजन करें

Advertisement
Advertisement