Advertisement

राशिफल

राशिफल 14 अक्टूबर: सिंह-तुला राशि में धन लाभ के योग, आपके लिए आज कैसा रहेगा दिन?

aajtak.in
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • 1/12

मेष- आर्थिक रूप से मजबूती आएगी, संतान की उन्नति होगी. अतिथि का आगमन होगा.

  • 2/12

वृषभ- व्यर्थ की भाग दौड़ रहेगी, सेहत का ध्यान रखें, गाय को केला खिलाएं.

  • 3/12

मिथुन- दौड़ भाग बढ़ सकती है, नौकरी की दशा अच्छी हो जाएगी, क्रोध बढ़ा रहेगा.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- नौकरी में दायित्व बढ़ेंगे, धन की स्थिति उत्तम रहेगी, कर्जों की स्थिति में राहत मिलेगी.

  • 5/12

सिंह- मनचाहा स्थान परिवर्तन होगा, करियर की समस्याएं हल होंगी, धन लाभ के योग हैं.

  • 6/12

कन्या- काफी भाग दौड़ रहेगी, परिवार में व्यस्तता रहेगी, ऑफिस की समस्याओं का ध्यान रखें.

Advertisement
  • 7/12

तुला- धन की प्राप्ति होगी, बड़े पद की प्राप्ति का योग है, वाहन चलाने में सावधानी रखें.

  • 8/12

वृश्चिक- महत्वपूर्ण काम बन जाएगा, सेहत बेहतर होगी, जीवनसाथी की सलाह लेकर चलें.

  • 9/12

धनु- करियर में बड़ी सफलता मिलेगी, रुका काम पूरा होगा. वाणी पर काबू रखें.

Advertisement
  • 10/12

मकर- संपत्ति के मामले में चिंता हो सकती है, नौकरी में परिवर्तन हो सकता है, योजना ना बताएं.

  • 11/12

कुंभ- काम का दबाव बना रहेगा, खर्चे बने रहेंगे, काम के साथ आराम का भी ख्याल रखें.

  • 12/12

मीन- काम का बोझ बढ़ा रहेगा, धन का नुकसान हो सकता है, क्रोध पर काबू रखें.

Advertisement
Advertisement