Advertisement

धर्म

2 राशियों में धन लाभ के योग, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह

aajtak.in
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST
  • 1/13

नया सप्ताह कई राशियों के लिए फलदायी रहने वाला है. खासतौर से मिथुन और मकर राशि में इस सप्ताह धन लाभ के योग बन रहे हैं. इस दौरान न सिर्फ आपका कारोबार बेहतर होगा, बल्कि आय में भी बढ़ोतरी होगी. आइए ज्योतिषाचार्य अरुणेश कुमार शर्मा से जानते हैं यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा? किन राशि वालों का समय बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने परेशानियां आ सकती हैं?

  • 2/13

मेष- आकस्मिकता बढ़ाता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभतावर्धक है. धैर्य और धर्म बनाए रखें. आरंभ में बहस विवाद और क्रोध से बचें. अपनों से बनाकर चलें. मध्य से परिस्थितियां भाग्यवर्धक रहेंगी. सृजन मनोरंजन में रुचि लेंगे. उत्सव आयोजन से जुड़ेंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. यात्रा के योग बनेंगे.

  • 3/13

वृष- साझेदारी और नेतृत्व क्षमता बढ़ाता आया सप्ताह स्मार्ट वर्किंग पर जोर देने वाला है. अनावश्यक श्रम से बचें. यात्रा में सतर्कता रखें. आय व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. रिश्ते बेहतर होंगे. साख में वृद्धि होगी. जीवनसाथी उल्लेखनीय उपलब्धि पा सकता है. दाम्पत्य में प्रेम पवित्रता बढ़ेगी.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- अवरोधों का शमन करता आया सत्ताह पेशेवरता पर जोर देने वाला है. महत्वपूर्ण योजनाओं को आगे बढ़ा सकते हैं. जिम्मेदारी का भाव बढ़ेगा. टीम की अपेक्षा स्वयं पर अधिक भरोसा करेंगे. कर्मठता बढ़ेगी. कार्य व्यापार में बेहतर रहेंगे. पूर्वार्ध में आवश्यक कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें. साथी की सुनें.

  • 5/13

कर्क- बुद्धिबल बढ़ाता आया सप्ताह व्यक्तिगत प्रयासों में आगे रखने वाला है. बेहतर पेशेवर सिद्ध होंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को सहजता से कर दिखाएंगे. मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. धर्म आस्था विश्वास से उल्लेखनीय योजनाओं को गति दे पाएंगे. मित्रों से भेंट होगी. सफलता के नए आयाम गढ़ सकते हैं.

  • 6/13

सिंह- सुख-सौख्य बढ़ाता आया सप्ताह सक्रियता के साथ संतुलन पर जोर देने वाला है. परिजनों की अनदेखी से बचें. बड़ों का सानिध्य बनाए रखें. स्थानांतरण के संकेत हैं. शुरूआत धीमी रहेगी. मध्य से परिस्थितियों सकारात्मकता बढ़ेगी. भवन वाहन के मामले गति लेंगे. लापरवाही से बचें. समय प्रबंधन बढ़ाएं.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- संपर्क संचार को बल देता आया सप्ताह सक्रियता और सामंजस्य बढ़ाने वाला है. निजी जीवन खुशहाल रहेगा. साझा प्रयासों में बेहतर रहेंगे. महत्वपूर्ण तथ्य साझा कर सकते हैं. भावनात्मक मामलों में सहजता और सतर्कता रखें. उत्तरार्ध में परिस्थितियां उम्मीद से अच्छी रहेंगी. भाग्य की प्रबलता बढ़ेगी.

  • 8/13

तुला- रक्त संबंधों को संवारता आया सप्ताह संग्रह संरक्षण पर जोर देने वाला है. वचनबद्धता बढ़ेगी. मेहमानों का आगमन होगा. अपनों के साथ श्रेष्ठ समय बिताएंगे. शुभ प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. खान-पान उत्तम रहेगा. पेशेवरता बढ़ेगी. विपक्षी शांत रहेंगे. सप्ताहांत में सतर्कता और समन्वय से आगे बढ़ें.

  • 9/13

वृश्चिक- उत्साह उम्मीद बढ़ाता आया यह सप्ताह विभिन्न मोर्चों पर श्रेष्ठ प्रदर्शन में सहायक है. निसंकोच आगे बढ़ें. बड़ों का आशीष और सानिध्य पाएंगे. अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में उल्लेखनीय कर दिखाएंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. साख सम्मान में वृद्धि होगी. आकर्षण और समर्थन बढ़ेगा.

Advertisement
  • 10/13

धनु- रिश्ते संवारता आया यह सप्ताह सहजता से आगे बढ़ने वाला है. मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा. अति उत्साह से बचें. दान दिखावे में रुचि रहेगी. स्वास्थ्य संवरेगा. लीगल मामलों की अनदेखी न करें. खर्च बढ़ा हुआ रहेगा. मध्य से अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन करेंगे. सृजनात्मक गतिविधियों में आगे रहेंगे.

  • 11/13

मकर- लाभ और विस्तार पर जोर देता आया सप्ताह मनोबल बढ़ाए रखने वाला है. काम-काज अच्छा रहेगा. करियर कारोबार में उल्लेखनीय सफलता पाएंगे. संपर्क संचार संबंध और सहकारिता को बल मिलेगा. शुरूआत अपेक्षा से अच्छी रहेगी. मध्य में परिजनों की बात को अनदेखा न करें. उत्तरार्ध चहुंओर सफलता देने वाला है.

  • 12/13

कुंभ- महत्वपूर्ण प्रयासों को गति देता आया सप्ताह अपेक्षित परिणामों को देने वाला है. शासन प्रशासन प्रबंधन से जुडे़ जन अधिक अच्छा करेंगे. प्रस्तावों को समर्थन सहयोग मिलेगा. पैतृक पक्ष से जुड़े मामले हल होंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. निसंकोच आगे बढ़ते रहें. मेहमान आएंगे. संग्रह संरक्षण पर जोर रहेगा.

  • 13/13

मीन- भाग्योन्नति की संभावनाओं संग आया सप्ताह उल्लेखनीय परिणाम दे सकता है. प्राथमिकता सूची तैयार करें और पूरा करने में जुट जाएं. श्रेष्ठ समय का यथासंभव लाभ उठाएं. लोगों का भरोसा जीतेंगे. सभी क्षेत्रों में अधिकाधिक परिणाम पक्ष में रहेंगे. तेजी बनाए रखें. नवाचार पर जोर देंगे. महत्वपूर्ण आयोजन से जुड़ेंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement