Advertisement

धर्म

5 राशि वालों की इस सप्ताह चमकेगी किस्मत, जानें कितने लकी रहेंगे आप

aajtak.in
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • 1/13

सावन के चौथे सोमवार के साथ ही नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. जुलाई के इस आखिरी सप्ताह में वृषभ, कर्क, कन्या, धनु और मकर राशि वालों का भाग्योदय होने जा रहा है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा से जानते हैं किन राशि वालों के लिए नया सप्ताह बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां हो सकती हैं?

  • 2/13

मेष- प्रेम और विश्वास बढ़ाता आया सप्ताह योग्यता प्रदर्शन में सहायक है. बौद्धिक कार्यों में प्रभावी बने रहेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में अपेक्षित सफलता पा सकते हैं. मध्य में सावधान रहें. सोच बड़ी रखें. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. साझीदारों से बनाकर चलें. विपक्ष से सतर्क रहें. पारिवारिक मामलों में धैर्य रखें.

  • 3/13

वृष- पेशेवरता बढ़ाता आया सप्ताह पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के लिए बेहतर है. औरों को देने का भाव रखें. मध्य उम्मीद के अनुरूप रहेगा. साझा प्रयास फलेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. उत्तरार्ध में नियमानुशासन बनाए रखें. प्रयोग से बचें. स्वास्थ्य संकेतों को नजरअंदाज न करें.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- मैत्रीभाव बढ़ाता आया सप्ताह उत्तम फलकारक है. लक्ष्योन्मुख बने रहें. परीक्षा प्रतियोगिता में प्रभावी रहेंगे. नए अवसरों को भुनाएंगे. स्पष्टवादिता बढ़ेगी. मध्य में सफेदपोश ठगों से दूरी रखें. लेन-देन में सतर्कता बरतें. रोग उभर सकते हैं. उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा. खानपान वाणी व्यवहार में स्पष्टता रखेंगे.


  • 5/13

कर्क- परिवार और स्वाथ्य पर फोकस बढ़ाता आया सप्ताह निजीजीवन में सुख सौख्य कारक है. भरोसे पर खरा उतरेंगे. प्रियजनों से महत्वपूर्ण बात साझा कर सकते हैं. उच्च शिक्षा में सफलता बढ़ेगी. जरूरी कार्यों को मध्य से करने का प्रयास करें. उत्तरार्ध में हर्ष आनंद से समय बीतेगा. अनुशासन पर जोर रहेगा. आलस्य त्यागें.

  • 6/13

सिंह- सद्भाव और सामाजिकता बढ़ाता आया सप्ताह रिश्तों को बल देने वाला है. उत्तरार्ध में भाग्य की प्रबलता से श्रेष्ठ कार्यों को गति मिलेगी. दान धर्म में रुचि रहेगी. शुभ सूचनाओं का सम्प्रेषण बढ़ेगा. यात्रा के योग बन सकते हैं. मध्य में सहजता से आगे बढें. न्यायिक मामलों में धैर्य रखें. रुटीन पर जोर दें.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- आर्थिक मामलों में शुभता भरता आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. परिजनों की सलाह से आगे बढ़ेंगे. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं. सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी. विपक्ष से सावधान रहें. कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय बने रहेंगे. मित्रों पर भरोसा रखें. पेशेवरता बढ़ेगी.

  • 8/13

तुला- साख सम्मान बढ़ाता आया सप्ताह योग्यता प्रदर्शन में सहायक है. कार्यगति बेहतर रहेगी. निसंकोच आगे बढ़ें. महत्वपूर्ण कार्यों में शामिल होंगे. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. साझा प्रयास फलेंगे. संवाद में सफल होंगे. नीति नियम नैतिकता बनाए रखें. पारिवारिक मामलों में धैर्य से काम लें. अनावश्यक श्रम से बचें.

  • 9/13

वृश्चिक- रिश्तों को मजबूत बनाता आया सप्ताह सुख सौख्य कारक है. उत्तरोत्तर शुभता के संकेत हैं. श्रेष्ठ व्यवहार और प्रतिभा प्रदर्शन से इच्छित जगह पाएंगे. लोगों का भरोसा बढ़ेगा. लाभ अच्छा रहेगा. धर्म आस्था विश्वास बढेंगे. उत्तम परिणामों से उत्साहित रहेंगे. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं. तेजी बनाए रखें.

Advertisement
  • 10/13


धनु- आर्थिक गतिविधियों को बल देता आया सप्ताह सावधानी का सूचक है. निजी में मामलों में रुचि रहेगी. अवसरों को यथासंभव भुनाने पर जोर दें. संपर्क संचार बेहतर रहेगा. रिश्ते संवरेंगे. रहन सहन उम्दा रहेगा. प्रतिभा प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. मध्य में स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बजट से चलें. भाग्य की प्रबलता का लाभ मिलेगा.

  • 11/13

मकर- कार्य व्यापार में शुभता सहजता बढ़ाता आया सप्ताह उल्लेखनीय कार्यों को गति देने वाला है. लाभ अपेक्षा से अच्छा रहेगा. योजनाएं सफल होंगी. वरिष्ठों से भेंट होगी. सभी का सहयोग मिलेगा. कार्यों को पूर्वार्ध में पूरा कर लेने की सोच रखें. उत्तरार्ध में रिश्तों अनबन आ सकती है. साझेदारी में सतर्क रहें. बजट का ध्यान रखें.   

  • 12/13

कुंभ- उच्च मनोबल और भाग्य बढ़ाता आया सप्ताह बड़प्पन दिखाने वाला है. लोगों का भरोसा जीतेंगे. कार्यक्षेत्र में शुभता का संचार रहेगा. सभी सहयोगी होंगे. साक्षात्कार में सफलता मिलेगी. उत्कर्ष के नव अवसर गढ़ेंगे. निसंकोच आगे बढ़ते रहें. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. शत्रु शांत रहेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

  • 13/13

मीन- नियमानुशासन की सीख संग आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकर है. महत्वपूर्ण कार्यों में तैयारी से आगे बढ़ें. भाग्य की प्रबलता से अच्छे अवसर बनेंगे. शुरूआत में स्वास्थ्य  पर ध्यान दें. मध्य से परिस्थितियों का अनुकूलन हर क्षेत्र में सफलता दिलाएगा. सुख बढे़गा. उत्तरार्ध में नव अवसरों की अधिकता उत्साहित रखेगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement