Advertisement

धर्म

2020 में किन पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा? इनपर खूब बरसेगा धन

aajtak.in
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • 1/13

साल 2020 में तीन ऐसी राशियों होंगी जिन पर मां लक्ष्मी की सबसे ज्यादा कृपा होगा. बिजनेस से लेकर नौकरीपेशा लोगों के हाथ में न सिर्फ पैसा टिकेगा, बल्कि आय के नए स्रोत भी उत्पन्न होंगे. आइए जानते हैं मां लक्ष्मी की कृपा से साल 2020 में किन राशि के जातकों के घर अन्न-धन के भंडार लगे रहेंगे.

  • 2/13

मेष- धन लाभ की स्थितियां उत्तम हैं. कारोबार की समस्याएं समाप्त होती जाएंगी. नया व्यापार करने में सावधानी रखें. नौकरीपेशा लोगों को भी प्रमोशन मिलने की पूरी संभावनाएं हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से आय के दूसरे स्रोत भी खुलेंगे.

  • 3/13

वृष- कारोबार की स्थितियों में धीरे धीरे सुधार होगा. एकदम से लाभ की उम्मीद न करें. कर्ज के लेन-देन में सावधानी रखें. नौकरी के मामले में भी थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- इस वर्ष कारोबार में स्थिरता आएगी. नए कारोबार की शुरुआत के बारे में विचार किया जा सकता है. साझेदारी के निर्णय में सावधानी रखें. नौकरी के मामले में सब औसत ही रहेगा.

  • 5/13

कर्क- वर्ष के आरम्भ में कारोबार में थोड़ी समस्याएं हैं, लेकिन मई से काम की स्थितियों में सुधार होता जाएगा. कारोबार की समस्याएं धीरे-धीरे कम होती जाएंगी. साल के आखिर में मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरस सकती है.

  • 6/13

सिंह- इस वर्ष रोजगार के मामले में बड़ा निर्णय लेंगे. कारोबार में कुछ नया परिवर्तन करने के बारे में सोच सकते हैं. बेवजह कर्ज लेने से बचाव करें. जॉब बदलने या प्रमोशन के योग इस वर्ष कम नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- नए कारोबार के साथ साल की शुरुआत हो सकती है. बदलाव के लिए चिंता न करें, रिस्क लिया जा सकता है. इससे कारोबार की स्थितियों में सुधार होगा.

  • 8/13

तुला- कारोबार की तमाम समस्याएं हल होंगी. इस वर्ष नए कारोबार की शुरुआत फलदायी हो सकती है. इसमें पिता या परिवार के सहयोग मिल सकता है. मां लक्ष्मी की कृपा आप पर भी निरंतर बनी रहेगी. लक्ष्मी माता की उपासना करने से आय के स्रोत बढ़ेंगे.

  • 9/13

वृश्चिक- व्यापार की समस्याओं में धीरे-धीरे सुधार होगा. कर्ज चुकाने में सहायता होती जाएगी. व्यापार की स्थिति बेहतर होगी, समस्याएं समाप्त होंगी. नौकरी में भी प्रदर्शन 2019 की तुलना में बेहतर होगा.

Advertisement
  • 10/13

धनु- अभी कारोबार में मेहनत करने की जरूरत है. नया कारोबार कर तो सकते हैं पर बड़ा निवेश न करें. इस वर्ष डूबे हुए पैसे निकालने का प्रयास करें. प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले बड़ों की सलाह जरूर लें.

  • 11/13

मकर- इस वर्ष कारोबार में बदलाव से बचें. कर्ज लेने तथा सम्पत्ति खरीदने में सावधानी रखें. कारोबार की स्थिति में धीरे-धीरे ही सुधार होगा. नौकरीपेशा लोगों को भी सावधानी से काम करने की जरूरत होगी.

  • 12/13

कुम्भ- कारोबार इस वर्ष थोड़ा धीमा रहेगा. पर कुल मिलाकर स्थितियां नियंत्रण में रहेंगी .कारोबार को बेहतर करने के बारे में विचार कर सकते हैं. घर की आर्थिक तंगी दूर होगी और हाथ में आया पैसा भी टिकेगा.

  • 13/13

मीन- इस वर्ष कारोबार में बदलाव के मजबूत योग हैं. अगर चलते कारोबार में कुछ जोड़ना चाहें तो लाभकारी होगा, लेकिन साझेदारी करने में सावधानी रखनी चाहिए. निवेश करने से बचें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement