Advertisement

धर्म

ये हैं झाड़ू का इस्‍तेमाल करने के 10 नियम...

aajtak.in
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • 1/11

घर में आपने अकसर ही मम्‍मी या फिर बड़े-बूढ़ों के से सुना होगा कि झाड़ू को उल्‍टा मत रखो क्योंकि यह बुरा होता है या फिर झाड़ू पर पैर मत मारो लक्ष्‍मी मां नाराज हो जाएंगी वगैरह. वास्‍तु में घर की हर चीज का बहुत महत्‍व होता है. झाड़ू से जुड़ी और भी कई बातें हैं जो आप नहीं जानते होंगे.

  • 2/11

1. पौराणिक ग्रंथों में कहा गया है कि अंधेरा होने के बाद घर में झाड़ू लगाना अशुभ होता है.

  • 3/11

2. जब परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर जाए तो तुरंत झाड़ू लगाना भी अशुभ होता है.  उनके जाने के बाद 1 या 2 घंटे बाद ही सफाई करें.

Advertisement
  • 4/11

3. झाड़ू पर पैर नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्‍मी मां रुष्‍ट हो जाती हैं.

  • 5/11

4. कभी भी घर में उलटा झाड़ू नहीं रखना चाहिए. कहते हैं इससे घर में कलह बढ़ती है.

  • 6/11

5. झाड़ू को कभी भी घर से बाहर या फिर छत पर नहीं रखना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में चोरी होने का भय उत्पन्न होता है. 

Advertisement
  • 7/11

6. अगर हम झाड़ू का आदर करते हैं तो यह महालक्ष्मी की प्रसन्नता का संकेत है. 

  • 8/11

7. झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां से यह घर या बाहर के किसी भी सदस्य को दिखाई नहीं दे. 

  • 9/11

8. घर में यदि कोई छोटा बच्चा अचानक झाड़ू लगाने लगे तो कहते हैं कि इससे घर में अनचाहे मेहमान आने के योग बनते हैं. 

Advertisement
  • 10/11

9. नया घर बनाने के पश्चात उसमें पुराना झाड़ू ले जाना अपशकुन माना जाता है.

  • 11/11

10.  सपने में अगर कोई नया झाड़ू लेकर खड़ा दिखे है तो यह सौभाग्य का प्रतीक होता है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement