Advertisement

धर्म

जानिए, किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा बुधवार

aajtak.in
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST
  • 1/12

मेष- सेहत का ध्यान रखें, वाद-विवाद से बचाव करें, हरे फल का दान करें.

  • 2/12

वृषभ- सेहत का लाभ होगा, कोई मनोकामना पूरी होगी, परिवार की मुश्किलें हल होंगी.

  • 3/12

मिथुन- नौकरी में बदलाव के योग हैं, समस्याएं हल होंगी, स्थान परिवर्तन को योग हैं.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- रिश्तों की समस्या हल होगी, पारिवारिक उलझनें सुलझेंगी, सफलता मिलेगी.

  • 5/12

सिंह- सेहत कमजोर रह सकती है, किसी अपने के व्यवहार से तकलीफ होगी, तनाव ना पालें.

  • 6/12

कन्‍या- नौकरी में सुधार होगा, प्रेम संबंध मधुर होंगे, छोटी यात्रा की संभावना है.

Advertisement
  • 7/12

तुला- समस्याएं थोड़ी कम होंगी, आर्थिक समस्याएं हल होती जाएंगी, व्यस्तता रहेगी.

  • 8/12

वृश्चिक- करियर में सफलता मिलेगी, नाम, यश बढ़ेगा, धन लाभ के योग हैं.

  • 9/12

धनु- सावधानी से कार्य करें, उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाए रखें, चोट से बचाव करें.

Advertisement
  • 10/12

मकर- यात्राओं में सावधानी रखें, नया कार्य शुरू होगा, एक बार में एक ही काम करें.

  • 11/12

कुंभ- धन लाभ के योग हैं, जीवनसाथी की सेहत बेहतर होगी, रिश्तों की समस्या हल होगी.

  • 12/12

मीन- महत्वपूर्ण काम बनेगा, धन संबंधी मुश्किलें दूर होंगी, परिवार में मंगल कार्य होगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement