Advertisement

धर्म

राशिफल 27 फरवरी: जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

aajtak.in
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST
  • 1/12

मेष- नौकरी में लापरवाही ना करें, जिम्मेदारियां बढ़ती जाएंगी, केले का दान करें. शुभ रंग गुलाबी और भाग्य 60 प्रतिशत होगा.

  • 2/12

वृषभ- सेहत का ध्यान रखें, अनावश्यक बातों पर तनाव ना पालें, परिवार का सहयोग रहेगा. शुभ रंग आसमानी और भाग्य 70 प्रतिशत होगा.

  • 3/12

मिथुन- विवाह के मामले हल होंगे, नौकरी में नए अवसर मिलेंगे, दूसरों के भरोसे काम ना टालें. शुभ रंग हरा और भाग्य 80 प्रतिशत होगा.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- करियर में बदलाव के योग हैं, व्यस्तता बढ़ी रहेगी, संयम बनाए रखें. शुभ रंग सुनहरा और भाग्य 75 प्रतिशत होगा.

  • 5/12

सिंह- वाहन सावधानी से चलाएं, नौकरी में तनाव हो सकता है, भगवान को पीले फूल चढ़ाएं. शुभ रंग सफेद और भाग्य 60 प्रतिशत होगा.

  • 6/12

कन्‍या- रिश्तों की समस्या हल होगी, काम का तनाव कम होगा, कारोबार में लाभ के योग हैं. शुभ रंग पीला और भाग्य 70 प्रतिशत होगा.

Advertisement
  • 7/12

तुला- छोटी यात्रा का योग है, घर का निर्माण हो सकता है, धन का खर्च बढ़ेगा. शुभ रंग बैंगनी और भाग्य 65 प्रतिशत होगा.

  • 8/12

वृश्चिक- बड़ी रुकावट दूर हो जाएगी, करियर में सुधार होगा, मान-सम्मान मिलेगा. शुभ रंग क्रीम और भाग्य 75 प्रतिशत होगा.

  • 9/12

धनु- काम में व्यस्त रहेंगे, करियर में सुधार होगा, चोट से बचाव करें. शुभ रंग नीला और भाग्य 60 प्रतिशत होगा.

Advertisement
  • 10/12

मकर- सेहत नर्म रहेगी, छोटी बातों पर क्रोध बढ़ेगा, बड़े-बुजुर्ग की सलाह से लाभ होगा. शुभ रंग काला और भाग्य 70 प्रतिशत होगा.

  • 11/12

कुंभ- बड़ा अवसर मिलेगा, मान-सम्मान मिलेगा, काम के साथ आराम का भी ध्यान रखें. शुभ रंग फिरोजी और भाग्य 80 प्रतिशत होगा.

  • 12/12

मीन- रोजगार में लाभ होगा, कर्ज की समस्या हल होगी, निवास स्थान बदल सकता है. शुभ रंग सफेद और भाग्य 90 प्रतिशत होगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement