मेष- सेहत बिगड़ सकती है, धन हानि के योग हैं, गुड़ का दान करें.
वृषभ- परिवार में लाभ का योग है, संपत्ति संबंधी मामलों में विलंब होगा, चिंता ना करें.
मिथुन- रुका हुआ धन मिल सकता है, सेहत अच्छी रहेगी, परिवार में विवादों से बचें.
कर्क- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, कारोबार में विस्तार होगा, करियर में बदलाव के योग हैं.
सिंह- वाहन दुर्घटना हो सकती है, जीवनसाथी से विवाद का योग है, सूर्य को जल चढ़ाएं.
कन्या- परिवार में विवाद हो सकता है, लंबी यात्रा ना करें, किसी बड़े की सलाह से लाभ होगा.
तुला- जीवन में प्रेम की शुरुआत होगी, नौकरी में पदोन्नति का योग है, व्यस्तता बढ़ी रहेगी.
वृश्चिक- मुकदमों में विजय मिलेगी, परिवार की समस्या सुधरेगी, मान सम्मान मिलेगा.
धनु- चोट लग सकती है, करियर में समस्या के योग हैं, गुड़ का दान करें.
मकर- जीवनसाथी की सेहत पर ध्यान दें, माता-पिता की सेहत बेहतर होगी.
कुंभ- जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा, धन, उपहार की प्राप्ती होगी, जीवन में नया कार्य शुरू होगा.
मीन- धन, उपहार की प्राप्ति होगी, जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, करियर में बदलाव के योग हैं.