Advertisement

धर्म

प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा 2020, इन राशियों में बन रहे शादी के योग

aajtak.in
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST
  • 1/13

नया साल कई लोगों के लिए खुशियों की नई सौगात लेकर आने वाला है. ज्योतिषियों के अनुसार 2020 में चार राशियों में विवाह के योग बन रहे हैं. 2020 में ये लोग रोमांटिक मूड में रहने वाले हैं. साथ ही जिन लोगों को अब तक लाइफ पार्टनर नहीं मिला है उनकी चिंता भी खत्म होने वाली है. आइए जानते हैं विवाह संबंधित मामलों में किन राशियों के लिए अच्छा होगा साल 2020.

  • 2/13

मेष- प्रेम और विवाह के मामलों में यह वर्ष अनुकूल नहीं दिखता. धन की तरफ झुकाव बढ़ेगा फलस्वरूप प्रेम संबंधों में समस्या होगी. रोमांस के मामले में भी ये लोग मन चुराते नजर आएंगे. सफेद स्फटिक की माला धारण करना लाभकारी होगा.

  • 3/13

वृष- आपके लिए यह वर्ष विवाह के मामलों में विलम्ब दर्शाता है. प्रेम संबंधों में समस्या और बिखराव हो सकता है. जीवनसाथी के सहयोग से मुश्किलें कम होती जाएंगी. कम रोमांटिक होने की वजह से पार्टनर को आपसे शिकायत हो सकती है. हर मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- रिश्तों के मामलों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. प्रेम संबंधों की शुरुआत होगी जो मधुरता के साथ चलेंगे. इस वर्ष विवाह होने की सम्भावना भी है. मिथुन राशि के जातक इस साल भरपूर रोमांस का लुत्फ भी उठाएंगे. एक सोने या पीतल का छल्ला धारण करने से आपका रिलेशनशिप सुधरेगा.

  • 5/13

कर्क- शुरुआत में रिश्तों की समस्या हो सकती है. पर वर्ष के मध्य से स्थितियों में सुधार होगा. रोमांस के मामले में यह वर्ष आपके लिए औसत रहने वाला है. इस वर्ष अचानक विवाह होने की संभावना भी बनती है. शनि मन्त्र का जप काफी लाभकारी होगा.

  • 6/13

सिंह- रिश्तों के मामले में वर्ष मध्यम फलदायी होगा. आपके स्वभाव और क्रोध की वजह से रिश्ते टूट सकते हैं.  रोमांस के मामले में भी थोड़े फीके नजर आ सकते हैैं. वैवाहिक जीवन तथा जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान देना होगा. शनिवार को काली वस्तुओं का दान करें.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- पारिवारिक रिश्तों में बिखराव की समस्या हो सकती है. आपको वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए. रोमांस के पलों के लिए आपको अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. वर्ष के मध्य से स्थितियों में सुधार होगा. बृहस्पतिवार को केले का दान करना लाभकारी होगा.

  • 8/13

तुला- इस वर्ष प्रेम और रिश्तों की समस्या हल होगी. परिवार और रिश्तों के सहारे से मजबूती मिलेगी. इस वर्ष आपके विवाह की संभावना भी है. जिन रोमांटिक पलों का आपको लंबे समय से इंतजार था, वो बस आने ही वाला है. एक ताम्बे का छल्ला जरूर धारण करें.

  • 9/13

वृश्चिक- इस वर्ष जीवन में नए रिश्तों के जुड़ने की संभावना है. रिश्तों में चली आ रही समस्याएं समाप्त होंगी. प्रेम के मामले अच्छे रहेंगे, परन्तु विवाह में विलम्ब होगा. प्रेमिका के साथ रोमाटिंक और अच्छे पल बिताने का जरूर मौका मिलेगा. एक सफेद स्फटिक की माला धारण करें.

Advertisement
  • 10/13

धनु- प्रेम और परिवार के मामलों में यह वर्ष मिला-जुला रहेगा. वर्ष की शुरुआत में विवाह की स्थितियां बन सकती हैं. परन्तु वर्ष के मध्य से परिवार से दूर जाना पड़ सकता है.  रोमांस के लिए भी समय कम ही मिल पाएगा. हर बुधवार को गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें.

  • 11/13

मकर- इस वर्ष आपको रिश्तों का विशेष ध्यान रखना होगा. वैवाहिक जीवन और रिश्तों में समस्या दिखाई देती है.  इस साल रोमांटिक पलों के भी योग बनते नहीं दिख रहे हैं. रिश्तों में अहंकार और उलझनें पैदा करने से बचें. सलाह लेकर एक मोती या ओपल धारण करें.

  • 12/13

कुम्भ- इस वर्ष आप रिश्तों के मामले में ज्यादा ईमानदार होंगे. कपल्स के लिए ये साल काफी अच्छा बीतने वाला है. रोमांस के लिए न सिर्फ पर्याप्त समय मिलेगा, बल्कि पार्टनर की नजरों में पहले से ज्यादा सम्मान भी बढ़ेगा. इस वर्ष विवाह के भी योग बन रहे हैं.

  • 13/13

मीन- प्रेम सम्बन्ध क्रमशः मधुर होंगे, पुराने रिश्ते जुड़ेंगे. इस वर्ष विवाह हो पाना काफी कठिन होगा. हालांकि विवाह तय हो सकता है, प्रेम की शुरुआत हो सकती है. सलाह लेकर एक पन्ना धारण करना लाभकारी होगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement