Happy New Year 2022: नए साल की 3 सबसे लकी राशियां, हर मामले में मिलेगा किस्मत का साथ, देखिए आपकी राशि है या नहीं?

Lucky Zodiac Signs in 2022: नया साल नई उम्मीदें लेकर आ रहा है. ज्योतिषविदों के अनुसार, ये साल मुख्य रूप से तीन राशियों के लिए लकी साबित होने वाला है. इन राशियों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. जैसे कुंभ राशि उन कुछेक राशियों में शामिल है, जिनके लिए साल 2022 विशेष रूप से अनुकूल रहने वाला है. इस राशि के जातकों को आर्थिक सफलता तो मिलेगी ही, साथ ही उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी.

Advertisement
तीन राशियों के लिए साल 2022 सबसे लकी रहने वाला है तीन राशियों के लिए साल 2022 सबसे लकी रहने वाला है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST
  • साल 2022 तीन राशियों के लिए विशेष रूप से फलदायी
  • मिलेगा आर्थिक लाभ, होगी हर क्षेत्र में तरक्की
  • पारिवारिक जीवन भी रहेगा सुखी

Lucky Zodiac Sign 2022: नया साल सबके लिए नई उम्मीदें लेकर आता है. हर व्यक्ति बीते साल के कड़वे अनुभवों को भुलाकर नए साल का स्वागत इस सकारात्मक उम्मीद से करता है कि नए साल में उसके साथ सबकुछ अच्छा होगा. कई बार नया साल हमारे लिए बेहद अच्छा साबित होता है तो कई बार हमारी खुशियों पर पानी फिर जाता है.

Advertisement

ज्योतिषशास्त्र की मानें तो, ऐसा हमारे राशियों और ग्रहों के कारण होता है. ज्योतिष के अनुसार, साल 2022 तीन राशियों के लिए विशेष रूप से फलदायी साबित होगा. हम आपको उन तीन लकी राशियों के बारे में बता रहे हैं-

कुंभ राशि (aquarious zodiac sign 2022)- ज्योतिषविदों के मुताबिक, कुंभ राशि उन कुछेक राशियों में शामिल है, जिनके लिए साल 2022 विशेष रूप से अनुकूल रहने वाला है. इस राशि के जातकों को आर्थिक सफलता तो मिलेगी ही, साथ ही उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी. कुंभ राशि वालों को आर्थिक लाभ की शुरुआत जनवरी से ही हो जाएगी. जनवरी में मंगल का गोचर सबसे अधिक कुंभ राशि को ही आर्थिक लाभ पहुंचाएगा.

मार्च की शुरुआत में भी चार प्रमुख ग्रह- शनि, मंगल, बुध और शुक्र एक साथ युति करेंगे जिसका सकारात्मक प्रभाव कुंभ राशि पर पड़ेगा. ये साल कुंभ राशि वालों के लिए नौकरी के लिहाज से श्रेष्ठ रहने वाला है. वैवाहिक जीवन भी काफी सफल रहने वाला है. 

Advertisement

मीन राशि (pisces zodiac sign 2022)- मीन राशि वालों के लिए साल 2022 हर तरफ से सफलता लाने वाला है. विशेष रूप से मीन राशि वालों को 2022 में आर्थिक तरक्की मिलेगी. आय के नए स्रोत बनेंगे. अप्रैल के महीने में शनिदेव 11वें से 12वें भाव में उपस्थित होंगे. इससे मीन राशि के जातकों पर शनिदेव प्रसन्न होंगे और उनके आय के नए स्रोत बनेंगे.

करियर के लिहाज से भी मीन राशि के जातकों के लिए साल 2022 बेहतरीन होने वाला है. अप्रैल माह में मीन राशि में गुरु और बृहस्पति का गोचर कार्यस्थल पर आपका मान बढ़ाएगा और सहकर्मियों से संबंध अच्छे बने रहेंगे. पारिवारिक रूप से भी यह साल मीन राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा है. परिवार का प्यार और साथ सालभर मिलेगा. बड़ों का आशीर्वाद बना रहेगा.

धनु राशि (saggitarius zodiac sign 2022)- ज्योतिष की मानें तो, साल 2022 में धनु राशि के जातकों पर धन की वर्षा होगी. अर्थात, इस राशि के जातक अपने कार्य क्षेत्र में खूब सफलता हासिल करेंगे और धन कमाएंगे. व्यापार में बढ़ोतरी होगी.

जनवरी में मंगल ग्रह का गोचर धन लाभ लेकर आएगा. प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों के लिए भी साल 2022 सफलता लेकर आएगा और विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement