शाहीन बाग में खुला उम्मीद का रास्ता, प्रदर्शनकारियों ने नोएडा, फरीदाबाद जाने वाला एक छोटा रास्ता खोला. आश्रम, जामिया, ओखला और बाटला हाउस की तरफ नोएडा और फरीदाबाद जाने वाले रास्ते से बैरिकेड हटाया गया, हालांकि वापसी का रास्ता अभी भी बंद है. जिस रास्ते को खोला गया उससे सिर्फ स्थानीय लोगों और छोटी गाड़ियों को फायदा मिलेगा, भारी वाहनों के लिए अभी भी मुश्किल है. सरिता विहार और एक अन्य रास्ता अभी भी बंद है, ट्रैफिक के लिए यही सड़क अहम है.देखिए दिनभर की बड़ी खबरें शतक आजतक में.
In a huge relief to the commuters travelling from Delhi to Noida, a road in Shaheen Bagh, which had been blocked for past 70 days due to the protests against the Citizenship Amendment Act (CAA), has now been reopened. The road from Jamia to Noida in Uttar Pradesh and Faridabad in Haryana has been reopened by the Shaheen Bagh protesters. Watch Shatak Aajtak.