कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI खालिस्तानी आतंकी संगठन के जरिए भारत में हिजाब रेफरेंडम के जरिए अराजकता फैलाने की साजिश रच रही है. भारत में हिजाब रेफरेंडम के लिए वेबसाइट भी बनाई गई है. इतना ही नहीं सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू से ISI ने वीडियो भी जारी करवाया है. ISI की साजिश के बाद खुफिया एजेंसी भी एक्टिव हो गई हैं. आईबी ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI खालिस्तानी आतंकी संगठन के जरिए साजिश रच रही है. भारत में हिजाब रेफरेंडम के पोस्टर जारी किए हैं. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.
A big disclosure has been witnessed in the Hijab controversy. According to the information, Pakistani intelligence agency ISI is conspiring to spread anarchy in India through a hijab referendum by Khalistani terrorist organization. India’s intelligence agency IB has issued an alert on this issue. Watch this episode of Shatak.