सास, बहू और बेटियां के संस्कारी मंगलवार में दुर्गा पूजो का सेलिब्रेशन चल रहा है. त्योहार के मौकों को टीवीपुर में भी काफी शानदार तरीके से मनाया जाता है. टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर इस समय कोलकता में हैं और वहां पर वो पूरे बंगाली रीति-रिवाज से मां की आराधना कर रही हैं. वहीं सीरियल एक्सप्रेस आज पहुंची बेहद के सेट पर जहां अर्जुन, माया के खौफ से निपटने के तरीके खोज रहा है. दूसरी तरफ नामकरण में नील रंगमहल पहुंच चुका है जहां पर अवनि से मिलकर वो थोड़ा इमोशनल हो जाता है. स्टार प्लस के ही दूसरे शो इश्कबाज में अनिका और शिवाय की हल्दी की रस्म चल रही है.