बेलन वाली बहू यानी क्रिस्टी डिजूसा आज है रॉकिंग अंदाज में. वे बन गईं हैं मंजूलिका. स्टार प्लस के सीरियल इश्कबाज में जल्द एक शॉकिंग टि्वस्ट आने वाला है. रुद्र और भाव्या की शादी में होगी दुल्हन की अदला बदली. ऐसे में सवाल यही है कि क्या अनिका अपने देवर की हानिकारक शादी को रोक पाएंगी. दूसरी ओर हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी मना रहे हैं रोमाटिंग हॉलिडे. वे दुबई में हैं.