पिया अलबेला और एक शिकार स्वाभिमान में काम कर चुकीं संगीता चौहान ने सास बहू और बेटियां के साथ आर्मेनिया के हसीन नजारों के बीच डे आउट किया. यहां पर वो त्रिवेड़ी साड़ी के खास फोटोशूट के मौके पर आई हुई हैं. यहां पर वो इंटरनेशनल मॉडेल्स के साथ रंग-बिरंगी साड़ियों में पोज कर रही हैं. उन्होंने फोटो शूट करवाया, डांस किया और सास बहू और बेटियां के साथ आर्मेनिया के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाया.