SBB के साथ जानें क्या रहा टीवी की दुनिया में खास. ड़े ही जोर से जी रिश्ते अवॉर्ड की तैयारियां चल रही हैं. इस दौरान टीवी की दुनिया के सितारे इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं . वे पूरी लगन और मेहनत से खुद को इस अवॉर्ड शो के लिए तैयार कर रहे हैं. टीवी के बहू-बेटे शो के लिए डांस रिहर्सल कर रहे हैं और धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. सास बहू और बेटियां के साथ मना युविका और प्रिंस नेरुला के संगीत का जश्न. इस दौरान मस्ती का माहौल देखने को मिला. दोनों खुद भी काफी उत्साहित नजर आए. दोनों ने फोटोशूट करवाया और साथियों के साथ जमकर डांस भी किया.
Know Tv serial updates with Saas bahu aur betiyaan team