बिग बॉस रियलिटी शो और ये रिश्ता क्या कहलाता जैसे हिट शोज में नजर आईं हिना खान की बोल्ड तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हिना खान ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फैन्स के साथ शेयर किया है. इसके अलावा टीवी सीरियल इश्कबाज की बात करें तो शिवाया अनिका के दुप्पटे पर फिदा हो गए हैं और देखें कैसे उनका ये दुपट्टा रोमांस उनके अबतक के रोमांस से सबसे जुदा नजर आ रहा है.