टीवी सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में अबीर और मिष्टी के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है. दोनों शादी के बाद नए सिरे से अपने जीवन की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. मिष्टी और कुहू का गृहप्रवेश शो में हो चुका है. मिष्टी और कुहू रघुवंश परिवार का हिस्सा बन कर अपने पति के साथ घर के अंदर पहला कदम रख रही हैं. रघुवंश परिवार में भी धूमधाम से दोनों बहुओं का स्वागत किया जा रहा है
In tv serial Yeh Rishtey Hain Pyar Ke, Abir and Mishti marriage is over. Nor Raghuvansh family is welcoming their daughter in laws Mishti and Kuhu. Both have entered their new house with husband. Now both will start their new phase of life.