राजस्थान में आज से विधानसभा सत्र, सदन के फ्लोर पर होगा सियासत का शक्ति परीक्षण. BJP के अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में गहलोत लाएंगे विश्वास मत. विधायक दल की बैठक में पायलट से मिलाया हाथ. आज 3 बजे बिजनेस एडवाइजरी की बैठक. पहले गहलोत का विश्वास प्रस्ताव या बीजेपी के अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला. कांग्रेस की बैठक में बोले गहलोत, पुरानी बातें सबको भूलना है हमें बड़ा दिल रखना है, मिलकर चलना है. देखें नॉनस्टॉप 100.
Hours after the BJP said it would move a no-confidence motion against the Ashok Gehlot-led government, the Congress party said that it will bring move a confidence motion in the Rajasthan Assembly that will meet for a special session on friday.