मुंबई के घाटकोपर इलाके में हुआ बड़ा हादसा ....ढहा 4 मंजिला साईं अपार्टमेंट, 12 लोगों की मौत चार मंजिला इमारत के मलबे में करीब 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका लगातार जारी है रेस्क्यू मिशन ...40 सदस्यों के साथ जुटी है NDRF की टीम 4 मंजिला इमारत ढहने पर उठे बड़े सवाल, ग्राउंड फ्लोर पर बने अस्पताल में रेनोवेशन के बाद इमारत में आई थीं दरारें.