जेएनयू के administrative block में पकी बिरयानी में सियासी गरम मसाला , एबीवीपी ने कहा, पकाई थी बीफ बिरयानी बिरयानी को लेकर जेएनयू प्रशासन पहले ही जारी कर चुका है आदेश, चार छात्रों पर लगाया है जुर्माना बिरयानी को लेकर मोहम्मद आमिर पर 6 हजार रुपए जुर्माना, 10 दिन के अंदर पैसे जमा करने का नोटिस 27 जून 2017 की घटना को लेकर वीसी ने लगाया जुर्माना, उस दौरान छात्रों ने किया था administrative block का घेराव.