आजतक के ऑपरेशन हुर्रियत का हुआ बड़ा असर, पाकिस्तान से टेटर फंडिंग पर 7 हुर्रियत नेताओं को NIA ने किया गिरफ्तार पाकिस्तान से हुई आतंकी फंडिंग पर हुर्रियत नेता बिट्टा कराटे, नईम खान, शाहिद-उल-इस्लाम, गिलानी का दामाद अल्ताफ फंटूस, मेहराजुद्दीन, और अयाज अकबर की गिरफ्तारी आजतक के खुलासे के बाद NIA के अधिकारी लगातार आजतक के संपर्क में थे .... आजतक ने आरोपी हुर्रियत नेताओं के खिलाफ सौंपे थे पुख्ता सबूत.