अहमदाबाद में बड़ा हादसा, ओढव इलाके में चार मंजिला मकान धराशायी. रेस्क्यू मिशन जारी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका. इमारत के मलबे से 6 लोगों को निकाला गया, सभी को भेजा गया अस्पताल, एक शख्स का शव भी निकाला गया. फायर ब्रिगेड, नगर निगम और NDRF की 5 टीमें बचाव के कार्य में जुटीं. देखें- ये पूरा वीडियो.