अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिल्ली में आज संतों की उच्चाधिकार समिति की बैठक, सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में मौजूद होंगे करीब 40 संत. विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक बैठक में संत तय करेंगे अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता, संतों के निर्णय पर चलने को तैयार वीएचपी. देखें- अबतक की सभी बड़ी खबरें.
Sant Ucchadhikar Samiti, VHP apex decision, making body for construction of a Ram temple in Ayodhya.