विवादित बयान पर चौरतरफा घिरे पूर्व विधायक वारिस पठान की सफाई, कहा- गलत तरीके से पेश किया गया भाषण, बीजेपी पर देश तोड़ने का जड़ा आरोप. वारिस पठान के विवादित बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का एक्शन, मीडिया से बात करने पर लगाई रोक. औरंगाबाद में वारिस पठान के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल, विरोध प्रदर्शन में जलाया पुतला. योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने ओवैसी पर देश द्रोह लगाने की मांग की, पार्टी को भी प्रतिबंधित करने की कही बात. एमएनएस नेता बाला नंदगोनकर की वारिस पठान को खुली धमकी, कहा दोबारा-दिया ऐसा बयान तो महाराष्ट्र से कर देंगे बाहर. ओवैसी के मंच से पाकिस्तान के समर्थन वाले नारे लगाने लड़की को भेजा गया जेल, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत. अमूल्या लियोना के रूप में हुई रैली में नारा लगाने वाली लड़की की पहचान, पुलिस ने दर्ज किया देशद्रोह का केस. बेंगलुरू में ओवैसी की एंटी सीएए रैली के दौरान हुआ था हंगामा, लड़की ने पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे.
AIMIM leader Waris Pathan drew flak for his 15 crore hain magar 100 ke upar bhaari hain remark during a rally. Waris Pathan has issued a clarification in this connection saying- my statement was misconstrued and accused BJP of dividing the country. AIMIM chief Asaduddin Owaisi took action on Waris Pathan and directed him not to talk to media. In other news, protests broke out in Aurangabad against Waris Pathan's remark, protesters burnt his effigies. Watch the top headlines that you might have missed in Nonstop 100.