आधे भारत में बारिश का कहर लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है. पश्चिम बंगाल, बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों में इन इलाकों में गुरवार को भारी बारिश हुई है. ईस्ट मिदनापुर के घाटल में उफनादी नदी के तेज बहाव में एक पुल टूट गया. जलकुंभी का कचरा और तेज बहाव सह नहीं सका लकड़ी का पुल. इसके चलते एक शख्श तेज धार में बह गया, आसपास के लोगों ने बचाई जान. वहीं, गुजरात में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तेज आंधी बारिश से रनवे पर खड़े कई विमानों को नुकसान हुआ. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Monsoon rains wreaked havoc in half part of the country. Bengal, Gujarat, Maharashtra and several other states witnessed heavy rainfall on Friday. A wooden bridge washed away in East Midnapore’s Ghatal area due to a rise in the water level of a river triggered by heavy rains in West Bengal. Watch the video to keep a tab on other important news.