मेरठ का लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज दो दिन पहले डांस बार में बदल गया. कॉलेज के आहाते में विदेशी सुंदरियों का नृत्य हुआ, एंबुलेंस से शराब मंगवाई गई और डॉक्टरों ने रशियन सुंदरियों के बेली डांस के साथ ठुमके लगाए. ओल्ड स्टूटेंड एसोसिएशन के सिल्वर जुबली समारोह में मेरठ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों का रूप देखकर आप शर्मिंदा हो जाएंगे.