विवेक तिवारी की हत्या के तीन दिन बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी पत्नी कल्पना तिवारी से मिले. मुलाकात के बाद कल्पना तिवारी ने कहा कि उनका सरकार पर भरोसा और बढ़ गया है. लेकिन बीजेपी के भीतर ही ब्राह्मण बनाम राजपूत की जंग शुरू हो गई है. वहीं मायावती ने ये कहकर हमला बोला है कि योगी राज में ब्राह्मणों को सताया जा रहा है.
Mayawati said if she were the cm, she would have first taken action against the accused cops.