यूपी के फिरोजाबाद में इंजीनियर रोता रहा- बीजेपी नेता हंसते रहे- इंजीनियर तडपता रहा - नेता वीडियो बनाते रहे. नेता और इंजीनियर की बहस इस कदर गर्म हुई कि इंजीनियर दौरे के बाद गिर पडे लेकिन नेता तो जैसे उनकी जान के दुश्मन बन गए. बीजेपी नेता इस कदर बेकाबू थे कि न उन्हें इजीनियर की बिगड़ती हालत की फिक्र थी और न ये शर्म कि कोई अफसर इस कदर तड़प रहा है - रो रहा है. एक्जिक्यूटिव इंजीनियर विकास कुरील छाती पकड़कर ऑफिस में गिर पडे़ तो भी नेताओं को ये तमाशा लग रहा था - सारे वीडियो बनाते रहे और इंजीनियर की सांसे संकट में गहराती रहीं.
In a shocking incident, engineer Vikash Kureel, who had a heated argument with BJP leader Ramnaresh Katara and his men, suffered a heart attack, but the leader and his men instead of helping him were busy making his video. The incident happened in UP's Firozabad.