'करिश्मा किस्मत का' में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से अपनी राशि के अनुसार जानिए किस्मत चमकाने के अचूक उपाय और साथ ही जानिए अपनी लव लाइफ को निखारने के लिए कुछ खास टिप्स. आज आपको बताएंगे एक खास मंत्र जो उन विद्यार्थियों के लिए जो अपनी जानकारी बढ़ाने चाहते हैं. कुछ सीखना चाहेत हैं और उन्हें सीखने में दिक्कत आ रही है. ऊं ह्रीं रववै बुधाय नम: मंत्र का जा करें... इससे काफी लाभ होगा.