हल्ला बोल में आज हम चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू कश्मीर से किए गए ढेर सारे वादों पर. हम उन वादों के बारे मे आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले आपको कश्मीर के हालात के बारे में बताते हैं. कश्मीर में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण रही लेकिन जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी गई. बैठकों के दौर के बाद राज्यपाल बोले कि घाटी में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं और ईद शांतिपूर्ण मनाई जाएगी. इस बीच जम्मू से धारा 144 हटा ली गई है लेकिन इंटरनेट सेवाएं अब भी बंद हैं. देखिए वीडियो.
Prime Minister Modi made a lot of promises for Jammu and Kashmir. Muslims offered Friday prayers in Kashmir but the Namaz in Jama Masjid was not allowed. After a series of meetings Governor said that the situation in valley is getting normal. Watch Halla Bol.