भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के करारे प्रहार से तिलमिलाए पाकिस्तान ने आखिर UN के अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी अपनी नापाक हरकत दिखा दी. UN में पाकिस्तान की एंबेसडर मलीहा लोधी ने सुषमा स्वराज के भाषण पर अपना जवाब देते हुए UN को ही गुमराह करने की कोशिश की.
मलीहा लोधी ने भारत पर जम्मू एवं कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पैलेट गन की शिकार एक लड़की की तस्वीर दिखाई. लेकिन मलीहा ने UN के सामने जो तस्वीर पेश की वास्तव में वह भारत की थी ही नहीं.