डेढ़ महीने में दूसरी बार राजस्थान के दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मेवाड़ में प्रधानमंत्री वसुंधरा राजे और राजस्थान सरकार पर जमकर बरसे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गली-गली में शोर है देश का चौकीदार चोर है. बार-बार इस नारे को दोहराया राहुल गांधी ने और भीड़ भी इस नारे को दोहराने लगी.
In a fresh attack on Prime Minister Narendra Modi, Congress president Rahul Gandhi coined a new slogan–Gali gali me shor hai, Hindustan ka chowkidar chor hai. The Congress chief raised the slogan during a rally in Rajasthan’s Dungarpur.