उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस की हिरासत में 22 साल के अल्ताफ की मौत पर सियासत में उबाल आ गया है. कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया था कि आरोपी ने जैकेट की डोरी का इस्तेमाल करते हुए टॉयलेट के नल से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. लेकिन पुलिस की फांसी की थ्योरी पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. अल्ताफ के पिता ने कहा कि उनके बेटे को पुलिस ने फांसी लगाकर मारा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह 'हैंगिंग' दर्ज की गई है. जबकि शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. देखें वीडियो.
A 22-year-old Altaf called for questioning in a kidnapping case that died at Kasganj police station, with his family members alleging that he was killed by police personnel. The police claimed that Altaf, 22, had strangulated himself using a string from his jacket hood in the washroom. Altaf's father raises doubts over the son's died. Watch the video to know more.