गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल को एक शख्श ने चांटा मारा है. बताया जा रहा है कि यह घटना सुरेंद्र नगर के बढवान में हुई. यहां पर मौजूद लोगों ने चांटा मारने वाले शख्स की बुरी तरह पिटाई की. पुलिस ने उसे बड़ी मुश्किल से बचाया. हार्दिक पटेल को चांटा मारने का वीडिया भी सामने आया है. वीडियो में हार्दिक पटेल रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी एक शख्स आया और हार्दिक पटेल को चांटा मारने लगे. इस दौरान मंच पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी. लोगों ने शख्स के कपड़े फाड़ दिए.
Patidar leader Hardik Patel, who recently joined the Congress, was slapped today by a man while he was addressing an election rally in Surendranagar, Gujarat. Hardik Patel was delivering a speech in Gujarati when suddenly a man walked up to the stage and slapped him. The man then pushed Hardik Patel a few times before people intervened.