राम मंदिर की जिद लिए अनशन पर बैठ संत परमहंस को पुलिस ने जबरन उठा लिया. उन्हें एंबुलेंस में लेकर कहां ले जाया गया. ये अब तक साफ नहीं है. हालांकि हवाला दिया गया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. आधी रात को संत परमहंस को यूं जबरन उठाने से अयोध्या में हलचल बढ़ गई है.
Paramhans Das was detained by the police after he went on a hunger strike demanding of a Ram Mandir.