आज एक बार फिर से दुनिया ने भारत की साख, भारत के सत्य और भारत के साहस का लोहा माना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति ने ऐसा कमाल रचा है कि पाकिस्तान दर्द से परेशान हो उठा है. एक तरफ उसे हेग की अंतर्राष्ट्रीय अदालत में चेहरा छिपाने की जगह नहीं मिली. तो दूसरी तरफ अपने दुलारे हाफिज सईद को गिरफ्तार करना पड़ा. तो तीसरी तरफ भारत से आवाजाही के लिए आसमान देना पड़ा.