अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय की खास पेशकश में देखिए कि दुनिया कैसे-कैसे विरलों से भरी पड़ी है. ऐसे कुछ इंसान जिन्हें आंखें बंद कर लेने के बाद भी इस बात का पता चल जाता है कि जीजें कहां रखी हैं. कोई है कि आंखेंं बंद करके भी खतरनाक सड़कों पर गाड़ियां चला लेता है. देखें और भी बहुत कुछ इस खास पेशकश में...