बिहार बीजेपी महागठबंधन के खिलाफ धरना देगी, पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम है. इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी पर वार किया, कहा कि हमेशा अपमानित किया, जेडीयू के सभी सांसद और विधायक भी चाहते हैं एनडीए का साथ छोड़ा जाए. नीतीश की गुगली से बिहार बीजेपी सकते में है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया. बिहार में बदलाव पर दिल्ली में भी हलचल तेज है. तेजस्वी यादव ने कहा - देश के सबसे योग्य और अनुभवी सीएम नीतीश कुमार हैं. बडगाम में एनकाउंटर जारी है, तीन आतंकियों को घेरा गया है, तीनों आतंकी लश्कर के हैं. इनमें से एक कुख्ताय एरिया कमांडर लतीफ राठेर भी है. देखें 100 शहर 100 खबर.
Bihar BJP will hold a dharna against the Grand Alliance today. Tejashwi Yadav said that Nitish Kumar is the country's most qualified and experienced CM. Encounter is going on in Budgam, three terrorists have been surrounded. Watch the top 100 news.