देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार 496 तक पहुंच गई है. अबतक संक्रमण से 824 लोगों ने जान गंवा दी है. कोरोना संक्रमण की महाराष्ट्र पर सबसे भयानक मार पड़ रही है, कल 387 नए केस के साथ मरीजों का आंकड़ा 7628 पर पहुंचा. महाराष्ट्र में कोरोना के 840 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं. सूबे में अबतक 323 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है, 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हुई. मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4500 के पार पहुंच गई है. अकेले मुंबई में ही 178 की मौत हो चुकी है. मुंबई के धारावी में 21 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 241 पर पहुंच गया है. देखिए 100 खबरें.
The number of confirmed novel coronavirus cases in India rose to 26,496. Maharashtra is the most suffering state of corona infection, the figure of corona patients reached 7628 with 387 new cases. Hindu Rao Hospital in Delhi has been sealed after a nurse tested positive for COVID 19. Watch 100 News.