शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,618 नए मामले सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटों में 330 मरीजों की मौत हुई. आज के नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़, 29 लाख, 45 हजार, 907 हो गई है. देश में कोविड से कुल मौत का आंकड़ा भी बढ़कर अब 4 लाख, 40 हजार, 225 हो गया है. कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले केरल से आ रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29,322 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 4,313 कोरोना के नए मामले सामने आए. देखिए बड़ी खबरें.
India recorded 42,618 new Covid cases and 330 deaths in the last 24 hours. With fresh cases, the total cases have reached 3,29,45,907. Kerala continued to register a record number of infections with the state reporting 29,322 new cases and 131 deaths. Watch the video for more such updates.