धार्मिक कट्टरता के चलते खूनी खेल खेलने वाला गैंग हिंदु्स्तान में भी सक्रिय है. आपने उदयपुर, अमरावती, सीतामढ़ी में नफरती गैंग के कारनामे देखे-सुने. नफरत की ये आग अब मध्य प्रदेश भी पहुंच गई है. एमपी के आगर-मालवा में समुदाय विशेष के 13 लोगों ने नूपुर शर्मा के समर्थन करने वाले बजरंग दल के नेता पर जानलेवा हमला कर दिया है. आगर मालवा के इस अस्पताल में बिस्तर पर लेटे इस नौजवान की बस इतनी सी गलती है कि इसने नूपुर शर्मा का समर्थन कर दिया. इसकी कितनी गंभीर सजा मिली. देखें
A case was filed against 13 people for attacking Bajrang Dal worker Ayush. Mishra said that eight people have been arrested in the case so far and the rest 5 will be nabbed soon.