जानिए, क्‍यों हर लड़का चाहता है आलिया जैसी गर्लफ्रेंड...

गर्लफ्रेंड की बात तो हर लड़के का सपना होता है कि उसे आलिया जैसी फ्रेंड मिले. जानिए क्‍या है आलिया में खास...

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

आलिया भट्ट यूथ के दिलों की धड़कन हैं. हर लड़की उनकी जैसे लुक पाने का सपना देखती है तो हर लड़का आलिया जैसी गर्लफ्रेंड चाहता है. जानिए आखिर आलिया में ऐसा क्‍या है, जो उन्‍हें दूसरों से अलग बनाता है.

1. आलिया हर बात को स्‍पोर्टी वे में लेती हैं. वे जमकर जोक्‍स क्रैक करती हैं और उन्‍हें खुद पर जोक्‍स सुनकर हंसना भी आता है. लड़के अक्‍सर ऐसी लड़कियों को पसंद करते हैं, जो आलिया की तरह खुशमिजाज होती हैं.

Advertisement

ऑनलाइन डेटिंग कर रहे हैं तो याद रखें ये 7 बातें

2. आलिया का स्‍टाइल ऐसा है, जो किसी को भी दीवाना बना दे. वो हर तरह के ड्रेसेज ट्राई करती हैं. हाल ही में उनकी एक ऐसी ड्रेस काफी चर्चा में रही थी जिसमें उनके ब्रा दिख रही थी. वो मॉडर्न हैं, स्‍टाइलिश हैं.

3. आलिया को पता है कि किस तरह बिजनेस में रहना है. छोटी उम्र में ही काम शुरू करना और सक्‍सेस हासिल करना आलिया की यूएसपी है. लड़कों को इस तरह की इंडीपेंडेंट लड़कियां भाती हैं.

...तो इसलिए महिलाओं को पसंद आते हैं कम पढ़े-लिखे लड़के

4. आलिया मल्टि टेलेंटेड हैं. वो एक्टिंग करती हैं, गाती हैं और डांस भी अच्‍छा करती हैं. ऐसी लड़की, जो इतनी टेलेंटेड हो भला उसे कौन नहीं प्‍यार करना चाहेगा.

Advertisement

5. सबको पता है कि आलिया के बहुत सारे दोस्‍त हैं. वे जितनी फ्रेंडली हैं उतना ही विवादों से दूर रहने की कोशिश भी करती हैं. यही कारण है कि सब उसे पसंद करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement