Advertisement

लाइफस्टाइल

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी है देश की सबसे धनी लड़की, नेटवर्थ है 7100 मिलियन डॉलर

aajtak.in
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • 1/11

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की एक ही बेटी है और वो है ईशा अंबानी.

  • 2/11

ईशा का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था.

  • 3/11

ईशा ने अपनी स्कूलिंग मुंबई स्थ‍ित धीरूभाई अंबानी स्कूल से की है और ग्रेजुएशन येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशिया स्टडीज में किया है.  

Advertisement
  • 4/11

साल 2014 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ईशा ने बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर मैनेजमेंट कंसल्ट‍िंग फर्म मैककिनसे एंड कंपनी के साथ काम करना शुरू कर दिया.

  • 5/11

साल 2014 में ही अक्टूबर में ईशा और उनके भाई आकाश ने बतौर डायरेक्टर रिलायंस रीटेल और रिलायंस जीओ इंफोकॉम ज्वाइन किया.

  • 6/11

कम लोगों को ही पता है कि ईशा और आकाश ट्वींस हैं. अनंत ईशा के छोटा भाई हैं.

Advertisement
  • 7/11

महज 25 साल की ईशा का नाम फोर्ब्स मैगजीन के साल 2015 के '12 पावरफुल अपकमिंग बिजनेसवुमेन ऑफ एशिया' की सूची में शामिल किया गया.

  • 8/11

साल 2008 में ईशा अंबानी को फोर्ब्स की यंगेस्ट बिलियनायर हारेस सूची में दूसरे स्थान पर रखा गया था.

  • 9/11

25 साल की ईशा अंबानी भारत की सबसे धनी लड़की है. उनका नेटवर्थ 7100 मिलियन डॉलर है. ईशा के पास रेंज रोवर वोग गाड़ी है, जिसकी कीमत है 3.03 करोड़ रुपये. 

Advertisement
  • 10/11

ईशा अंबानी की सॉकर खेल में खास दिलचस्पी है और यही नहीं ईशा ने पियानो बजाना भी सीखा है.

  • 11/11

येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ईशा ने पियानो की क्लासेज भी लीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement