Funny Jokes: दोनों सगे भाइयों ने स्कूल में अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? वजह जानकर लगाएंगे ठहाके

Viral Chutkule: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं चुटकुलों का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर आ जाएगी एक लंबी सी मुस्कान.

Advertisement
Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

Majedar Chutkule: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है.

> एक साहब महिला से कहने लगे- माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं.
महिला - इससे आपका क्या फायदा होगा?
साहब - दरअसल, मेरी पत्नी खो गई है,
वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी.

Advertisement

> मंटू और चंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
अध्यापिका - तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
मंटू- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> पत्नी - बाजार से दूध का एक पैकेट ले आना!
हां, अगर बाजार में अंडे दिखे तो 6 ले आना
पति- 6 पैकट दूध ले आया
पत्नी - 6 पैकेट दूध?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हूं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे!
अब बताओ पति कहां पर गलत है?

> पति- तुम इतना क्यों चिल्लाती हो? 
पत्नी- क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो 
पति- काश तुम एक कोयल होती 
पत्नी- तो फिर क्या करते?  
पति- फिर मैं तुझसे पूछता कि बता कौन ज्यादा गलती करता है और तुम कोयल की तरह कूक कूक करती.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement