Latest Viral Jokes In Hindi: जीवन में हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि हमारी वजह से किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए. इससे सामने वाले को हमारी ज़िंदादिली का एहसास होता है और आपको हंसता मुस्कुराता देख सामने वाले का भी दिन बन जाता है. हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप भी हंसिए और दूसरों को भी हंसाइए ...
> यमराज- हे प्राणी, तुम कहां जाना चाहते हो? स्वर्ग या नर्क
आदमी- हे प्रभु, पृथ्वी से मेरा मोबाइल चार्जर मंगवा दो, मैं कहीं भी रह लूंगा
>दामाद ससुर से- बाऊ जी आप की बेटी ने नाक में दम कर रखा है...
ससुर जी- बेटा मेरे बारे में सोच मेरे पास तो उसकी भी मां है..!!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
>वेटर- सर, क्या लोगे?
राकेश - एक बटर चिकन और 5 नान
वेटर- डेजर्ट में क्या पसंद करोगे सर?
राकेश - बेली डांस विद हुक्का और ऊंट
> बीवी पति के साथ घूमने गई थी.
बीवी (रास्ते में)- देखो ना, उस आदमी को कैसे मुझे लगातार घूरे जा रहा है.
पति- डार्लिंग! वह तो कबाड़ी वाला है, कबाड़ पर नजर रखना उसकी आदत है.
उसके बाद पति ICU में है.
> सुरेश (लड़की को प्रपोज करते हुए)- मुझसे प्यार करोगी…
लड़की- शक्ल देखी है अपनी, तुझसे प्यार करने से तो बेहतर है मैं सुसाइड कर लूं.
सुरेश- कमबख्त मर जाएगी पर किसी के काम नहीं आएगी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)
aajtak.in