Jokes: ब्वॉयफ्रेंड ने पूछा- मेरी सैलरी से गुजारा हो जाएगा? गर्लफ्रेंड का जवाब सुनकर हुआ हैरान

Funny Jokes in Hindi:आजकल लोग काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हंसना ही भूल जाते हैं, लेकिन हंसना-मुस्कुराना सेहत के लिए बहुत जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से मानसिक तनाव से काफी हद तक बचा जा सकता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
Chutkule and Jokes in Hindi Chutkule and Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

> टिंकू - वैलेंटाइन वीक में शराब पीते पीते रोने लगा.
मिंकू - क्या हुआ... रो क्यों रहे हो?
टिंकू - यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा... 

 

> ब्वॉयफ्रेंड - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
गर्लफ्रेंड - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?
सुनते ही ब्वॉयफ्रेंड हो गया हैरान!

Advertisement

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> एक स्टूडेंट भगवान से बोला- 1 रुपए की कीमत 68 तक पहुंचाई,
पेट्रोल की 80 तक, दूध की 50 और प्याज़ की 100 तक.
पर फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान, पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही हैं.

 

> सोनू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
सोनू - मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है.
मोनू  (एयरटेल से)- अच्छा आपका प्लान क्या है?
सोनू - अभी तो मार्किट आया हुआ हूं
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये

 

>मंटू- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए.
कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है.
पुलिसवाला- कौन है वह?
मंटू- मेरी गर्लफ्रेंड का पति
फिर क्या था...हो गई जेल.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है).

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement