Funny Jokes: पिता ने बेटे को 2000 रुपये देकर क्यों कहा- ये ले तेरी मेहनत की कमाई, जानकर हंसेंगे आप

Funny Jokes in Hindi: लाइफ में भर गई है निरसता, तो खूब हंसना-हंसाना ही है इसका हल. आपको जी भर के गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा जिन्हें पढ़कर एकदम से आ जाएगी आपके चेहरे पर मुस्कान.

Advertisement
Funny Jokes in Hindi Funny Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

Funny Jokes in Hindi: घर में खुशनुमा माहौल और ताजगी बनाए रखने के लिए हंसना-हंसाना बेहद जरूरी है. इसीलिए आपको लोट पोट करने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार फनी जोक्स.

1) दो शराबी आपस में बात करते हुए...
पहला शराबी (दूसरे से): तुम्हारी सांस में शराब की ऐसी बदबू आती है कि तुम्हें स्वर्ग और नर्क दोनों में जगह नहीं मिलेगी.
दूसरा शराबी: मगर मरने के बाद मैं अपनी सांसे यहीं छोड़ जाऊंगा.

Advertisement

2) मां: सुरेश तुम शरारती हो गए हो और दिखने में एक नंबर के बंदर लगते हो.
सुरेश: नहीं मम्मी... आप झूठ बोलती हैं. पड़ोस वाली आंटी तो कहती हैं कि तुम बिल्कुल अपने पापा के शक्ल से मिलते हो.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) पत्नी: चिंटू अब चलने लगा है.
पति: कब से?
पत्नी: 8 दिन से.
पति: अरे... तुम अब बता रही हो, अब तक तो वो काफी दूर निकल चुका होगा.

4) पिता: बेटा यह ले 2000 रुपये.
बेटा: लेकिन पापा किस लिए?
पिता: बेटा ये तेरी मेहनत की कमाई है क्योंकि जब से तूने व्हाट्सएप शुरू किया है, तब से रात को सिक्योरिटी गार्ड नहीं रखना पड़ा है.


(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement