Advertisement

चुटकुले

Jokes: औरत ने यमराज से कही ऐसी बात... सुनकर सिर पकड़ लेंगे आप! पढ़िए मजेदार चुटकुले

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • 1/9

Desi Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले. 

  • 2/9

अस्पताल में नर्स की आंखों में आंखें डालकर रोमांटिक अंदाज में सोनू बोला...
सोनू- आई लव यू, तुमने मेरा दिल चुरा लिया है
नर्स शर्माकर बोली- चल झूठे दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया है, हमने तो सिर्फ किडनी चुराई है
सोनू बेहोश!

  • 3/9

टीचर- मैं जो पूछू उसका जवाब फटाफट देना 
संजू- जी सर 
टीचर- भारत की राजधानी बताओ? 
संजू- फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है!

Advertisement
  • 4/9

यमराज (औरत से)- चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं
औरत- बस दो मिनट दे दो
यमराज- दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी?
औरत- फेसबुक पर स्टेटस डालना है, ट्रैवलिंग टू यमलोक
 

  • 5/9

एक पिता अपनी बेटी के लिए लड़का देखने गया उन्होंने लड़के के पिता से पूछा- छोरो काई करे है?
लड़के का पिता- सीए है
उन्होंने पूछा- छोरा की बहन काई करे है? 
लड़के का पिता- बा भी सीए है
उन्होंने फिर पूछा- छोरा की मां काइ करे है? 
लड़के का पिता- बा भी सीए है
उन्होंने फिर पूछा- अरे वाह! सब सीए है, मतलब आप भी सीए ही होंगे? 
लड़के का पिता- ना ना… मैं तो घाघरा...ब्लाउंज कटिंग करूं… ये सब लोग सीए हैं!

  • 6/9

प्लम्बर- सर, नल ठीक हो गया
लेबर चार्ज 800 रुपये
इंजीनियर- अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है!
प्लम्बर- सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी!
 

Advertisement
  • 7/9

सास: बहू क्या कर रही हो?
बहू: अपनी सहेलियों को हग डे विश कर रही हूं!
सास: पोते ने भी चड्डी में हग डे मना लिया है, उधर भी ध्यान दे देना...
 

  • 8/9

सास (बहू से):  सिर में बहुत दर्द हो रहा है
बहू: सिरदर्द होने पर कुछ देर अपनी बेटी से जरूर बात किया करो मां जी
सास: क्यों?
बहू: आपने सुना तो होगा मां जी, जहर ही जहर को मारता है...

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement
Advertisement